पटना में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूल जा रही छात्रा को कुचला; हालत गंभीर, ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा
पटना। पटना सिटी के चौक थाना अंतर्गत मंगल तालाब के नजदीक गुरुवार को साइकिल से स्कूल जा रहे एक छात्रा को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल डाला। इस हादसे में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। घायल अवस्था में छात्रा को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को लोगों ने खदेडकर पकड़ लिया और चौक थाना के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मंगल तालाब के नजदीक अफरा तफरी का माहौल बन गया। छात्रा की पहचान पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह विद्यालय, बालक के सातवां क्लास की छात्रा नेहा कुमारी 12 वर्ष के रूप में हुई है। नेहा कुमारी प्रतिदिन की तरह गुरुवार को अपनी साइकिल से गुरु गोविंद सिंह विद्यालय जा रही थी। जैसे ही नेहा कुमारी मंगल तालाब के नजदीक पहुंची चौक की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने नेहा कुमारी को कुचल डाला। बताया जा रहा है कि धक्का लगता ही नेहा कुमारी बीच सड़क पर गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने नेहा को सड़क से उठाकर पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही गुरु गोविंद सिंह बालक विद्यालय की प्राचार्या क्रांति सिंह मौके पर पहुंची और घायल छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दी। विद्यालय की प्राचार्या क्रांति सिंह ने बताया कि घायल नेहा कुमारी पटना सिटी के मथली तल की निवासी है।