पटना ड्यूटी करने जा रहे नगर निगम कर्मी को ईंट लोडेड ट्रैक्टर ने कुचला
- बेटे के साथ स्कूटी से जाने के दौरान हादसे में पिता की मौत, पुत्र बुरी तरह घायल
फुलवारी शरीफ। पटना के नगर निगम ड्यूटी करने जा रहे पिता-पुत्र को शनिवार सुबह छह बजे बेलगाम रफ्तार ईंट लोडेड ट्रैक्टर ने कुचल दिया। मौलाना बुद्धूचक निवासी 46 साल के संताल रविदास बेटे वीरू के साथ स्कूटी से जा रहे थे तभी कुरथौल बाजार में सामने से आ रही ईंट लोडेड ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। सुबह-सुबह थोड़ी देर के लिये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। हालांकि पुलिस ने समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम कराने भेजा। संतलाल रविदास की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घायल वीरू को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर माले विधायक गोपाल रविदास और प्रखंड सचिव गुरुदेव दास राजद नेता फुदेना रविदास ने निगमकर्मी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से दस लाख मुआवजा की मांग की है। माले नेता का गुरुदेव मृतक के घर के जाकर परिजनों को सांत्वना दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि परसा बाजार थाना क्षेत्र के मौलाना बुद्धू चक निवासी संत रविदास अपने पुत्र वीरू रविदास के साथ स्कूटी से ड्यूटी के लिए निकले थे। संत रविदास पटना नगर निगम में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे। जैसे ही संत रविदास अपनी स्कूटी से कुरथौल इतवारपुर मार्ग के पास पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को कुचल डाला। इस हादसे में संतलाल रविदास सड़क पर फेंका गये और ट्रैक्टर की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनका बेटा वीरू रविदास बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इधर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जब मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर विलाप करते हुए हंगामा करने लगे तब राजद नेता फुदेना रविदास ने परिजनों को समझाया और पुलिस प्रशासन से मुआवजा और अन्य सरकारी मदद दिलवाने की गुहार लगाई। पुलिस आॅफिसर ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया तब जाकर परिजनों ने शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया।
वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी रेणु देवी बार बार पति के शव को देख बेहोश हो जा रही थी। पुत्र वीरू अस्पताल में बार-बार बाबूजी के पास ले जाने की जिद करता और रोने लगता। उधर मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था।