November 22, 2024

बिहार में महागठबंधन की सरकार कब तक चलेगी यह पूरी तरह नीतीश कुमार पर निर्भर करता है : जीतनराम मांझी

  • महागठबंधन में जारी घमासान के बीच मांझी ने फिर की कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग, कुशवाहा पर भी कहीं बड़ी बात

पटना। बिहार के पूर्व सीएम व हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने एक बार फिर महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग की है। वहीं मांझी ने यह भी बताया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार कब तक चलेगी। वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी बड़ा दावा किया है। वहीं जेडीयू से बढ़ती उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी को लेकर जीतनराम मांझी ने कहा कि शायद वो जिस पद की इच्छा रखते हैं, वह उन्हें मिल नहीं रहा है। इसलिए कभी जेडीयू में आते हैं और कभी छोड़कर चले जाते हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार कब तक चलेगी?। इस पर पूर्व सीएम व हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा कि मेरा जो अनुभव है, 42 साल से हम राजनीति कर रहे हैं। आज जो परिस्थिति है, वह पूरा नीतीश कुमार पर निर्भर करता है कि यह सरकार कब तक चलेगी। मांझी ने कहा कि सीएम ने कह रखा है कि वो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे और ये भी उन्होंने कहा कि तेजस्वी 2025 में विधानसभा चुनाव में नेतृत्व करेंगे। वहीं मांझी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि यह सब मामला 2025 तक भी जा सकता है या 2025 से पहले भी तेजस्वी को सरकार बनने के मौका दे सकते हैं। बता दें कि इसके पहले भी जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चला रहे थे तब मांझी बन के सहयोगी थे और मांझी कई बार खुले मंच से गठबंधन में उपजे विवादों को दूर करने के लिए कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग करते आ रहे थे। वहीं मौजूदा परिवेश में जब महागठबंधन के दो प्रमुख दल राजद और जदयू के नेताओं के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है तब एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री ने कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग को दोहराया है।

वहीं जीतनराम मांझी ने कहा कि हम पार्टी की गरीब संपर्क यात्रा 12 फरवरी से शुरू होगी। इसकी शुरुआत नवादा से की जाएगी। 12 और 13 फरवरी को यह संपर्क यात्रा नवादा, 14 फरवरी को जहानाबाद, 16 फरवरी को अरवल, 17 और 18 फरवरी को औरंगाबाद और 20, 21, 22 फरवरी को गया में होगी। वहीं, 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में जनसभा होगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो सोचते हैं, वह धरातल पर नहीं है। नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों की गलती के चलते पदाधिकारी गलतियां करते जा रहे हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने जेडीयू से बढ़ती उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी को लेकर पूछ गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शायद वो जिस पद की इच्छा रखते हैं, वह उन्हें मिल नहीं रहा है। इसलिए कभी जेडीयू में आते हैं और कभी छोड़कर चले जाते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed