रोहतास : मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की गई जान

रोहतास। बिहार के रोहतास में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है। जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में कैमूर पहाड़ी में स्थित लोरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक की मौत हो गई। दोनों मृतक की पहचान प्रभु कुमार और गुड्डू कुमार के रुप में हुई है, जो नौहट्टा के ही सलमा पहाड़ी गांव के रहने वाले थे। ग्रामीणों के मुताबिक बरकट्टा बाजार से लौटने के दौरान पहाड़ पर मुसलाधार बारिश होने लगी। इसी दौरान हुए वज्रपात में दोनों युवकों के झुलसने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
