राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बेतिया में स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, मतदान को लेकर किया जागरूक
बेतिया। लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोट करें इसके लिए जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा है। इस कड़ी में गुरुवार को बेतिया जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी लाल बाबू राय और अन्य पदाधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के निर्देश पर जिले के सभी विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और मतदाताओं को मतदाता करने के लिए जागरूक किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से निकाली प्रभात फेरी में मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली के माध्यम से लोगों से लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में घरों से बाहर आकर वोट डालने की अपील की गई। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ डीएम दिनेश कुमार राय ने रवाना किया। इसके माध्यम से लोगों को मतदान से संबंधित जानकारी दी जाएगी।