तूफानी बारिश का कहर,सीएम सचिवालय स्थित दो कक्ष के फॉल्स सीलिंग गिरे,बाल-बाल बचे कर्मचारी

पटना।पटना में विगत तीन दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के चपेट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री सचिवालय भी आ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के प्रभाव से मुख्यमंत्री सचिवालय अवस्थित दो विभागों के कार्यालय कक्ष के फॉल्स सीलिंग के गिर जाने की सूचना है।आज सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री सचिवालय को असामान्य हादसों से रूबरू होना पड़ा। दरअसल तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जहां एक तरफ राजधानी पटना समेत संपूर्ण बिहार व्यापक परेशानियों के चपेट में है। वहीं मुख्यमंत्री सचिवालय के दो कक्ष भी बारिश के आक्रमण से अछूते नहीं रह सके।खबरों के मुताबिक कैबिनेट विभाग का एक कक्ष तथा उसी विभाग के लेखा शाखा का एक हॉल का फाल्स सीलिंग गिरने की सूचना है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ मगर एक-दो कर्मचारियों को चोट लगने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लेखा शाखा के कक्ष में इस हादसे के दौरान कोई उपस्थित नहीं था नहीं तो ज्यादा नुकसान होने की संभावना थी। इस घटना के बाद से सरकारी भवनों में होने वाले निर्माण तथा मरम्मत के कार्य संदेह के घेरे में आ गए हैं।
