November 9, 2024

मुजफ्फरपुर : मीनापुर के किसानों ने सही दाम नहीं मिलने पर सड़क पर टमाटर फेंक किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर। जिले के मीनापुर प्रखंड में टमाटर का सही दाम नहीं मिलने पर किसानों में नाराजगी, इसीलिए वो टमाटर सड़कों पर फेंकने लगे हैं।

आपको बता दें कि मीनापुर प्रखंड की मझौलिया पंचायत के सामुदायिक भवन अस्तालकपुर के पास गंजबाजार से मुक़सूदपुर जाने वाली सड़क पर किसान राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने टमाटर का कैरेट पलटकर टमाटर सड़क पर फेंक दिया। किसानों का कहना है कि लाॅकडान से पहले एक कैरेट टमाटर जो 22 से 25 किलो आता है, उसका बाजार में कीमत 300 से 400 रुपये था। अब लाॅकडाउन के कारण 20 से 25 रुपये आ रहा है, जिस कारण किसान सड़क पर टमाटर फेंक रहे हैं।

किसानों का कहना है कि लाॅकडाउन के कारण टमाटर उपजाने वाले किसानों को पौधा से टमाटर तोड़ने की मजदूरी के पैसे भी नहीं मिल पा रहे हैं। फसल को नष्ट करने का भी पैसा नहीं है। बाकी जो थोक खरीदार खेतों से टमाटर खरीद ले गए हैं उनके गाड़ी और ठेला का भाड़ा भी नहीं निकल रहा है। ग्रामीण हाट बाजार में तो लोग टमाटर का बोरा वैसे ही छोड़ कर घर जा रहे हैं। गौरतलब है कि मीनापुर प्रखंड में टमाटर व सब्जियों की खेती भरपूर होती है। लेकिन अब किसानों की नाराजगी के कारण इस तरीके के प्रदर्शन होने लगे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed