ताड़ी एक प्राकृतिक रस हैं, इसे प्रतिबंधित कैटेगरी से तुरंत बाहर करें बिहार सरकार : मांझी
पटना। शराबबंदी कानून को लेकर बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का एक बार से बयान सामने आया है। मांझी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को लेकर कि सरकार ने इसमें ताड़ी को शामिल कर सबसे बड़ी गलती की है। ताड़ी कोई शराब नहीं है, यह प्राकृतिक जूस है। जिससे कई परिवारों का गुजारा होता है। पूर्व सीएम ने कहा सरकार को चाहिये ताड़ी को शराब के कैटगरी से अलग कर दिया जाए, जिससे पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों को रोजगार मिल सकेबिहार में शराबबंदी को लेकर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की खासियत है कि वह जो भी सोचते हैं, उसे पूरा करने की कोशिश करते हैं। लेकिन शराबबंदी में उनसे यह बाद चूक हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री से जब कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत तय है। लेकिन एक औपचारिकता के तहत हम वहां चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी यादव और ललन सिंह भी कुढ़नी जा रहे हैं। उन्होंने मुझसे भी वहां चलने के लिए कहा, जिसके बाद मैंने भी चुनाव प्रचार करने की तैयारी की है। मांझी ने कहा कि बीजेपी के बड़े बोल का इस चुनाव में कोई फायदा नहीं होने वाला है।