February 6, 2025

लव जिहाद को रोकने के लिए बिहार सरकार जल्द से जल्द लाए कड़ा कानून : तारकिशोर प्रसाद

  • कटिहार में महिला सिपाही की हत्या पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया, बजट सत्र में उठाएंगे मुद्दा

पटना। बिहार में लव जिहाद के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए भाजपा अब राज्य की नीतीश सरकार पर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाएगी। कटिहार में महिला सिपाही हत्याकांड का मामला लव जिहाद के एंगल से जुड़ने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने इसे गंभीर मुद्दा बताया है। उन्होंने लव जिहाद को बिहार के साथ-साथ सीमांचल के लिए एक गंभीर विषय बताते हुए इस पर विधानसभा सत्र में विशेष कानून बनाने के लिए सरकार से मांग करने की बात कही। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि महिला सिपाही प्रभा हत्याकांड से जुड़े मामले के तमाम पहलू का उन्हें पता चला है। यह एक गंभीर अपराध है। इसमें तक लव जिहाद जैसे विषय की बात है। इस तरह का अपराध पहले से होता आ रहा है और ऐसे अपराध अब और तेजी से बढ़ते जा रहा हैं। ऐसे अपराध को रोकने के लिए कठोर कानून चाहिए जिस पर वह विधानसभा में आवाज बुलंद करेंगे। वहीं मृतक कांस्टेबल प्रभा भारती के भाई सौरभ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म का धोखा देकर झूठा प्रेम जाल में फंसाकर हसन उनकी बहन से शादी रचाने की झूठी बातें कहता था। उन्होंने कहा कि हसन का भेद खुलने के बाद जब उसकी बहन प्रभा ने इसका विरोध किया वह तो उसे ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान प्रभा आवेदन लेकर महिला थाना और एससी-एसटी थाना भटकती रही मगर इंसाफ नहीं मिला। इसके साथ ही सौरभ ने हसन का धमकी भरा मैसेज और धर्म के धोखा देने के लिए मंदिर में हिंदू बनकर प्रभा के साथ पूजा करते हसन का फोटो भी जारी किया। उन्होंने पूरे मामले पर इंसाफ की मांग की।

You may have missed