कानून तोड़कर आगे बढ़ाना लालू परिवार असली परिचय, जनता सब देख रही है : सम्राट चौधरी
पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन अब चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी खुद जमुई से जनसभा कर चुनाव का शंखनाद कर चुके हैं। वहीं पहली बार चुनाव लड़ रहे लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य के विरुद्ध शुक्रवार को चुनाव आयोग में आचार संहिता उल्लंघन मामले में शिकायत दर्ज की गई है। इसी मामले को लेकर शनिवार को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। उन्होंने शनिवार को कहा कि कानून तोड़कर आगे बढ़ाना उनका असली परिचय है। लालू परिवार का मतलब ही है खसोट और गुंडाराज। रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट पर महागठबंधन की उम्मीदवार हैं। बीजेपी के सांसद राजीव प्रताव रूडी को रोहिणी चुनौती दे रही हैं। रोहिणी के रोड शो में युवाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार से और क्या उम्मीद की जा सकती है। कानून तोड़ने में वे लोग माहिर है। गुंडाराज और लूट खसोट राजद और लालू यादव की पहचान रही है। रोहिणी आचार्य ने भी अपनी मां का सिक्योरिटी का उपयोग कर यह जाता दिया है। इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। कानून अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लालू जी के परिवार का मतलब ही है गुंडाराज स्थापित करना और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना।