पटना में गर्मी के कारण सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग बदली, साढ़े 11 बजे तक चलेगी दसवीं तक की कक्षाएं
पटना। पटना समेत पूरे बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया। लगातार चढ़ते पारे और लू को देखते हुए पटना में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। पटना में अब सभी निजी और सरकारी स्कूल सुबह 11:30 तक ही संचालित होंगे। डीएम शीर्षत कपिल अशोक के इसको लेकर लेटर जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अभी के समय में भीषण गर्मी और लू की स्थिति है। इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी और सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिये शैक्षणिक गतिविधियों पर दोपहर 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिबंध लगाता हूं। यह आदेश कल 20 अप्रैल से लागू होगा और 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। मौसम विभाग ने आज 21 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें गोपालगंज, सिवान, सारण, भभुआ, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा, पटना, शेखपुरा, नालंदा, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, बांका मुंगेर खगड़िया और भागलपुर शामिल है। मई और जून के महीने में स्कूलों की छुट्टिंयां रहती हैं। ऐसे में 30 अप्रैल के बाद बच्चों की छुट्टियां होंगी और जून में स्कूल खुलने पर नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा। हालांकि, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं पहे की तरह चलती रहेंगी। गर्मी की छुट्टी के दौरान छात्रों के कोचिंग जाने या अन्य किसी माध्यम से पढ़ाई करने पर कोई रोक नहीं है। गर्मी के दिनों में दोपहर के समय का सदुपयोग करने के लिए स्कूलों के पास ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी खुला है।