February 8, 2025

बगहा के रामनगर में बाघ के हमले ने ली युवक की जान

पश्चिम चंपारण । रामनगर के सेरवही बरवा गांव में बाघ के हमले से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 साल के बांका माझी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दिन में खूंखार बाघ ने एक बकरी को भी शिकार बनाया था।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गांव के आस-पास ही बाघ घूम रहा है। गांव में बाघ के आने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी। फिर भी बाघ को पकड़ने के लिए कुछ भी नहीं किया गया, जिसकी वजह से युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी।

बाघ के हमले में अपनी जान गंवाने वाले बंका माझी की पत्नी सविता देवी ने बताया कि उनके पति खेत में घास के लिए गए थे। अचानक उनकी मौत की खबर आ गई। एक दिन पहले ही उनके बकरी को भी बाद में शिकार किया।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक हेमकांत राय ने बताया कि बाघ के हमले से एक युवक की मौत की सूचना मिली है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम को भेजा गया है। जल्दी ही रेस्क्यू चलाकर बाघ को जंगल तक पहुंचा दिया जाएगा।

You may have missed