रेल टिकट का अवैध कारोबार का भंडाफोड़ : RPF ने साइबर कैफे में की छापेमारी, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर सहित कई ईमेल व आईडी प्रूफ बरामद
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिलें में RPF की टीम ने शहर के एक साइबर कैफे में छापेमारी कर भारी मात्रा में दिल्ली, मुंबई, हरियाणा समेत विभिन्न जगहों के रेल टिकट एवं 10 हजार रुपये नगद बरामद किया है। वही इसके बाद कैफे संचालक को भी गिरफ्तार किया है। वही RPF की इस कारवाई के दौरान पुलिस ने कैफे से कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर सहित कई ईमेल व आईडी प्रूफ को भी जप्त किया है। वही यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मुरलीधर मध्य विद्यालय के समीप का है। RPF की इस कार्रवाई से अवैध टिकट का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है। वही इस मामले की लेकर RPF के इंस्पेक्टर ने बताया कि मुरलीधर मध्य विद्यालय के समीप स्थित एक साइबर कैफे में रेल टिकट का अवैध कारोबार होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसकी निगरानी करने के बाद साइबर कैफे में छापेमारी की गई।
वही छापेमारी के दौरान RPF के जवानों ने रेलवे टिकट के साथ-साथ साइबर कैफे के कंप्यूटर, प्रिंटर, लैपटॉप को जब्त किया। साथ ही साइबर कैफे के संचालक मो. अख्तर हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया है। जिससे संघन पूछताछ की जा रही है। वही RPF इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया कैफे संचालक अख्तर हुसैन पहले भी अवैध रूप से टिकट की कालाबाजारी के मामले में पकड़ा गया था और वह जेल भी गया था। जेल से छूटने के बाद यह और भी बड़े पैमाने पर अवैध रूप से टिकट की कालाबाजारी के धंधे में संलिप्त था।