December 23, 2024

मूर्ति विसर्जन का उत्साह मातम में बदला : पटना के तीन युवक गंगा में डूबे, एक को नाविक ने बचाया, दो लापता

  • दोनों युवक अनीसाबाद में रहकर कबाड़ी का करते थे काम

फतुहा। शनिवार की देर रात पटना के नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह घाट पर मूर्ति विसर्जन का उत्साह व मस्ती उस समय मातम में बदल गई, जब पटना के अनीसाबाद के तीन युवक गंगा में डूब गये। हालांकि एक युवक को घटना के 10 मिनट बाद स्थानीय नाविक द्वारा बचा लिया गया लेकिन दो युवक गंगा में लापता हो गये। इसके बाद मूर्ति विसर्जन करने आए लोगों में अफरा तफरी मच गई। लेकिन रात अधिक होने के कारण गंगा में दोनों युवक का कुछ पता नहीं चला। सुबह होने पर लोग नदी थाना पहुंचे तथा घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों युवक की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम लगायी गयी लेकिन रविवार को शाम तक कुछ पता नहीं चला। गंगा में लापता दोनों युवक मूल रुप से खुसरुपुर के प्रखंड कार्यालय के के समीप रहने वाले चंदु प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार व जीतू प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र राजू कुमार है। ये दोनों पिछले कई वर्षों से अनीसाबाद में रहकर कबाड़ी का काम कर रहे थे। दोनों युवक शादीशुदा हैं तथा दोनों के एक छोटे छोटे पुत्र हैं। दोनों आपस रिश्तेदार भी हैं।
मूर्ति विसर्जन करने आए लोगों ने बताया कि हर वर्ष की तरह बेउर मोड़ के पास लक्ष्मी माता की प्रतिमा बैठाकर पूजा पाठ करते आ रहे हैं। बीते रात्रि मूर्ति को 20 लोगों के साथ पिकअप वैन पर लोड कर विसर्जन के लिए कच्ची दरगाह घाट पहुंचे थे। रात्रि साढ़े ग्यारह बजे के आसपास लोग मूर्ति को विसर्जन करने के लिए गंगा में उतरे। मूर्ति विसर्जन कर दिया गया। इसके बाद दोनों युवक एक रिश्तेदार बाढ़ निवासी गौतम कुमार के साथ गंगा में उतरे तथा विसर्जित मूर्ति को गंगाजल से तर्पण करने लगे। इसी दरम्यान तीनों युवक गंगा में डुबने लगे। लेकिन गौतम कुमार बहते हुए पीपा पुल में फंस गया। जब उसने आवाज दी तो उसे नाविक के द्वारा बाहर निकाल लिया गया लेकिन छोटू कुमार और राजू कुमार का कुछ पता नहीं चला। दोनों युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन अभी भी कच्ची दरगाह घाट पर अपने दोनों युवक को देखने के लिए गंगा की ओर टकटकी लगा बैठे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed