February 8, 2025

बेगूसराय में पिकअप वैन व बाइक में सीधी टक्कर से तीन युवकों की मौत, परिजनों ने किया एनएच-28 जाम

बेगूसराय। फुलवरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित काली स्थान के पास पिकअप वैन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया, जिससे सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो की मौत घटनास्थ्स्ल पर ही हो गई थी जबकि एक की हालत गंभीर थी। इसको देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी मौत हो गई।

मृतक व्यक्ति की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी पंचायत तीन के वार्ड संख्या आठ के बरियारपुर के 22 वर्षीय सुबोध कुमार, 21 वर्षीय मंगल कुमार व 28 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि फुलवरिया एनएच 28 काली स्थान के पास पिकअप वैन और बाइक में सीधी टक्कर होने से यह हादसा हुआ। इसमें बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई है।

इसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने एनएच 28 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। किसी तरह फुलवरिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। वहीं, पिकअप वैन को पुलिस ने खदेड़ कर बरौनी थाना के पास पकड़ लिया।

फिलहाल फुलवरिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

You may have missed