पटनासिटी में तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 12 लाख रुपए की ब्रांडेड बैट्री बरामद
पटना। राजधानी पटना के पटनासिटी में 12 लाख रुपए की ब्रांडेड बैट्री को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब स्थित स्लम बस्ती के पास गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन माल वाहक पर लदी चोरी की बैटरी को बरामद कर लिया। वहीं इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। जानकारी के अनुसारा पूछताछ के दौरान गाड़ी पर लदी बैटरी का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। सिर्फ यह बताया गया कि कंगन घाट स्थित फुलौरी गली में दो लोगों मालवाहक गाड़ी पर बैट्री लाद कर मंगल तालाब पहुंचने को कहा था। पुलिस ने उस नंबर पर बात करने की लगातार प्रयास किया, लेकिन कोई बात नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए तीनों ड्राइवर को जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ब्रांड कंपनी से लगातार संपर्क कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी तादाद में बैटरी किसके कहने पर कहां लाया जा रहा था। वहीं इस मामले को लेकर चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा का कहना है कि ‘पुलिस को मुस्तैदी के कारण बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। तीनों ड्राइवर तीन मालवाहक में लाद कर ब्रांडेड कंपनी की बैट्री को ले जा रहे थे। इनके पास बैट्री का कोई कागजात नहीं मिला है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।