सुपौल नहाने के दौरान तीन छात्र नदी में डूबे, सभी की दर्दनाक मौत
सुपौल। बिहार के सुपौल जिलें में नदी में नहाने के दौरान तीन छात्रों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। तीनों छात्र स्कूल में पढ़ाई खत्म होने के बाद स्नान करने के लिए तिलयुगा नदी गए थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जबतक ग्रामीणों ने तीनों को नदी से बाहर निकाल उनकी मौत हो चुकी थी। घटना निर्मली नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 की है। मृतकों की पहचान 14 साल के आर्यन, 14 साल के अमन कुमार और 13 वर्षीय सेतु कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को तीनों लड़के पढ़ने के लिए स्कूल गए थे। स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीनों नदी के किनारे खेलने लगी और गर्मी महसूस होने के बाद नदी में स्नान करने के लिए उतर गए। तीनों छात्र डूब रहे थे तभी वहां से गुज रहे लोगों की नजर उनपर पड़ी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने सबसे पहले आर्यन को नदी से बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अमन और सेतु को भी ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला लेकर तबतक उनकी भी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक लड़कों के परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।