थाने में आरोपी के मौत मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, छत से कूद कर की थी आत्महत्या
पटना। राजीव नगर थाना में पुलिस की कस्टडी में एक आरोपी की मौत के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। दारोगा कृष्ण कुमार, पीएसआई काजल कुमारी और सिपाही ब्रिज किशोर प्रसाद सस्पेंड कर दिया गया है। लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्णा मुरारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पटना के एसएसपी ने ये कार्रवाई की है। गुरुवार देर शाम एक युवक को साइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। उसे राजीव नगर थाने में रखा गया है। इस दौरान आरोपी हथकड़ी के साथ थाने की बिल्डिंग के तीसरी मंजिल से कूद गया। पुलिस आनन-फानन में उसे शास्त्री नगर स्थित एलएनजेपी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पटना पुलिस की दलील है कि आरोपी पर निगरानी रखी गई थी, जैसे ही पुलिसकर्मी हटा वो छिपकर तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और भागने के दौरान कूद गया था। मृतक की पहचान सानू कुमार (24) के रूप में की गई थी। सानू पटना सिटी के रानी तालाब का रहने वाला था। चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका था। गुरुवार की शाम स्थानीय लोगों ने उसे चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा था और जमकर उसकी पिटाई कर दी। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किया और थाने लेकर आ गई थी।