पटना में स्नान के दौरान तीन लोग गंगा में डूबे; दो को लोगों ने बचाया, एक की तलाश जारी
पटना। राजधानी पटना के नदी थाना इलाके अर्घ्य देने पहुंचा एक किशोर नदी में डूब गया, जबकि अन्य दो को लोगों ने बचा लिया। घटना नदी थाना की जटुली गांव की है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनामा गांव निवासी बल्लू (15) पुत्र कल्लू सिंह की चाची और दादी समेत परिवार के 10 से अधिक लोगों ने छठ किया था। सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पूरा परिवार नदी थाना के जेठुली घाट पर आया था। सुबह लगभग सात बजे बल्लू समेत दो अन्य गंगा में नहाने के लिए उतरे। अचानक वह गहरे पानी में समा गया। दो को पानी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बल्लू का कुछ पता नहीं चल पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और एसडीआरएफ को बुलाया। सुबह से खोजबीन की जा रही है लेकिन बल्लू का कुछ भी पता नहीं चल सका है। घाट पर मौजूद परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। उसके पिता बेसुध हो गए। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से कोई बैरिकेंडिंग नही की गई थी।