मुजफ्फरपुर के सरैया में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर । जिले के सरैया प्रखंड के एनएच 722 रेवा रोड में बखड़ा बिजली कार्यालय के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मरने वालों की शिनाख्त हो गई है।

मामले की सूचना लोगों ने परिजनों व पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। कोल्हुआ पंचायत के छपतवा गांव के दिनेश दास बखड़ा चौक स्थित बैंक से पत्नी बबीता देवी व भाभी संगीता देवी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।

बिजली कार्यालय के मोड़ के पास एक यूपी नंबर की लग्जरी कार ने अनियंत्रित होकर पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, इसमें संगीता देवी व बबीता देवी दूर जा गिरी। वहीं, दिनेश बीच सड़क पर घायल होकर छटपटाने लगा।

कार में फंसी बाइक कुछ दूर तक घिसटती हुई गई और जज कोठी के पास नाले में लुढ़क गई। तभी मौका पाकर कार ड्राइवर और सवार फरार हो गया। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

संगीता की मौत मौके पर हो गई, जबकि इलाज के दौरान दिनेश व उसकी पत्नी बबीता देवी की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

You may have missed