पालीगंज में ट्रैक्टर पलटने से तीन मजदूरों की मौत, मचा कोहराम
पालीगंज। गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के गुलीटांड़ गांव के पास निमार्णाधीन पेट्रोल पंप के टंकी में बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई।
पालीगंज थाना क्षेत्र के गुलीटांड़ गांव के पास एनएच 139 किनारे पेट्रोल पंप का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका चैंबर बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया है। उसके पास ही निर्माण कार्य मेें लगा एक ट्रैक्टर बालू लादकर खड़ी थी। उस ट्रैक्टर के ट्रेलर में तीन मजदूर सोए हुए थे। ट्रैक्टर चालक ने गुरुवार की सुबह जैसे ही ट्रैक्टर को पीछे की ओर बढ़ाना चाहा कि अचानक पिछली पहिया गड्ढे में चली जाने से ट्रैक्टर का ट्रेलर पलट गया।
इस हादसे में तीनों मजदूर बालू के नीचे दब गए। जिससे तीनो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पालीगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने जेसीबी की सहायता से शव को बाहर निकाला। शव की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव के महेंद्र राम के 18 वर्षीय पुत्र नवनीत राम, रामशरण प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार व बाबूलाल पासवान के 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई।
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पालीगंज थाने ले आई। वहीं घटना की सूचना पाकर मृतकों के परिजन ने पालीगंज थाने पहुंचे। जहां मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर बेटे की मौत के गम में मृतक नवनीत की मां कहती थी कि “हमर घर के दीपक बुत गेल अब हमर वंश कइसे चलत”। वहीं पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचते ही वहां के पदाधिकारी ने पोस्टमार्टम करने से इनकार करते हुए कहा कि विभागीय आदेश के बाद यहां पोस्टमार्टम करने पर रोक लगा दी गई है। जिससे ग्रामीण व मृतक के परिजन उग्र हो गए। बाद में कुछ प्रतिष्ठित व प्रभावी व्यक्तियों की पैरवी पर पोस्टमार्टम किया गया। इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से अनुमंडल अस्पताल में स्थायी रूप से पोस्टमार्टम की सुविधा देने की मांग की है।
आपको बता दें कि तीनों मजदूर एक साथ ट्रैक्टर पर काम करता थे व तीनों बचपन के दोस्त था। नवनीत कुमार पांच बहन व एक भाई था। मृतक नवनीत की बहन की शादी 24 अप्रैल को होनेवाली थी। नवनीत की मौत से अब घर मेें खुशी के बदले मातम छा गया। वहीं सुबोध कुमार पांच भाई व एक बहन। बड़े भाई जयदीप कुमार का 17 अप्रैल को तिलक था। सुबोध की मौत के बाद मृतक के घर मेें कोहराम मच गया। जबकि मृतक दीपक तीन भाई व तीन बहन।