पूर्णिया में पोखर में डूबकर तीन लड़कियों की गई जान, गोताखोरों ने सभी का शव किया बरामद
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में घास काटने गई तीन बच्चियों की पोखर में डूबकर मौत हो गई। घटना महाराजगंज पंचायत के इकराहा गांव की है। मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया और बड़ी मशक्कत से तीनों की लाश बाहर निकाली गई। मृतकों की पहचान अयूब अंसारी की दो बेटियां, 10 साल की चांदनी परवीन और 13 साल की संदीप परवीन के रूप में की गई है। एक बच्ची मो. नवाब की 12 साल की बेटी हीना खातून थी। चांदनी और संदीप आपस में सहोदर बहनें थीं। एक साथ तीन लड़कियों की मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ तीनो लडकियां पोखर के पास घास काटने गयी थी। अचानक एक बच्ची का पैर पोखर में फिसल गया। जब दो और लड़कियों ने उसे बचाने की कोशिश की तो तीनों ही गहराई में चली गई और डूबकर उनकी मौत हो गई। ये देखते ही मौके पर मौजूद लोग चीखने चिल्लाने लग गए। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर जानकीनगर पुलिस और अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास बनमनखी भी मौके पर पहुंचे। फिर गोताखोरों की मदद से तीनों की लाश पोखर से बाहर निकाली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अंचल पदाधिकारी ने सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से चार-चार लाख रुपए मुआवजा का ऐलान किया है।