February 7, 2025

मध्य प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री के परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या

सेंट्रल डेस्क । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मध्य प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की अज्ञात लोगों ने कोरबा जिले में हत्या कर दी। कोरबा जिले के भैसमा गांव में तीनों का शव मिला है। पुलिस का कहना है कि इन तीनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है।

कोरबा के एसपी अभिषेक मीना ने कहा कि हरीश कंवर, सुमित्रा कंवर और आशी कंवर (5) घर में मृत पाए गए हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है। मौके पर पुलिस अधिकारी मुस्तैद हैं। इसके अलावा, मामले की खबर सुनकर मंत्री जय सिंह अग्रवाल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

You may have missed