February 8, 2025

बिहारी-बंगाल की सीमा पर भीषण सड़क हादसा : ट्रक व कार की टक्कर में जदयू पंचायत अध्यक्ष समेत तीन की मौत, दो घायल

किशनगंज। बिहार-बंगाल सीमा पर पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के गोरधप्पा के पास एनएच 27 पर गुरुवार की रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई। ट्रक व कार की टक्कर कार पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गये। घायल युवकों को इलाज के लिए बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक युवक बिक्रम कुमार यादव, किशनगंज के पिछला के रहने वाले थे। जबकि कैसर आलम (25) व मो. मुअज्जम (27) बंगाल के रहने वाले थे। विक्रम कुमार यादव जदयू पंचायत अध्यक्ष थे।

सूचना मिलने पर कानकी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लाइन होटलों के कर्मियों की सहायता से शव को कार से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेजा। कार सवार सभी लोग किशनगंज से इस्लामपुर की ओर जा रहे थे। कार में पांच युवक सवार थे।

कार एनएच 27 पर गोरधप्पा के समीप से गुजर रही थी। इस दौरान कार के आगे एक ट्रक चल रहा था। चालक ने ट्रक को ओवर टेक करने की कोशिश की। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक से कार की भीषण भिड़ंत हो गई। ट्रक की ठोकर से कार के आगे हिस्से के परखचे उड़ गए और कार सवार तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद आसपास के लाइन होटल के कर्मी वहां जमा हो गये। इसकी सूचना लोगों ने बंगाल के कानकी ओपी की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कानकी ओपीध्यक्ष सहित पुलिस कर्मी वहां पहुंचे। लाइन होटल के कर्मियों की सहायता से तीनों युवकों के शव को बाहर निकाला गया। शव को एम्बुलेंस में पोस्टामार्टम के इस्लामपुर अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं घायल दो युवकों को भी इलाज के लिए इस्लामपुर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद एक तरफ का मार्ग कुछ देर तक बाधित रहा। वही चाकुलिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी इस्लामपुर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हाल चाल जाना।

 

 

You may have missed