पटना में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन मेट्रो स्थल पर मिट्टी धसने से तीन की मौत, दो मजदूर घायल
पटना। राजधानी के पटना मेट्रो निर्माण के दौरान बड़ा पटना मेट्रो निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। सोमवार की देर रात को निर्माणाधीन पटना मेट्रो में काम करने के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गयी। दो अन्य मजदूर बुरी तरह से जख्मी हैं। हालांकि मजदूरों का दावा है कि एक लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत इस हादसे में हुई है। आक्रोशित मजदूरों ने रेस्क्यू में देरी होने पर जमकर हंगामा भी किया। वहीं इस घटना की सूचना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बड़ी संख्या में पुलिसबलों को मौके पर तैनात किया गया।
टनल के अंदर हादसा
सोमवार की रात को भी रोज की तरह पटना मेट्रो निर्माण का काम चल रहा था। निर्माणाधीन मेट्रो में काम के दौरान ही अचानक मिट्टी धंसने से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पटना यूनिवर्सिटी और एनआइटी के बीच पटना मेट्रो के लिए टनल बनाने का काम चल रहा था। इसी टनल के अंदर कुछ मजदूर काम करने उतरे थे। तभी मिट्टी गिली होने से यह हादसा हो गया। मिट्टी धंस गयी और इसकी चपेट में कई मजदूरों के आने की आशंका है। पटना मेट्रो के एक अधिकारी ने मौके पर मीडिया को बताया कि फिलहाल एक मजदूर की मौत हुई है। जबकि दो कर्मी जख्मी हैं। जिन्हें फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों और स्थिति का सही अनुमान तब ही लगेगा जब रेस्क्यू टीम अंदर जाकर पता करेगी।
मजदूरों ने तीन मौत का किया दावा
इधर, मजदूरों ने मौके पर हंगामा भी किया। रेस्क्यू ऑपरेशन में हुई देरी पर उन्होंने नाराजगी जतायी। मजदूरों ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि टनल के अंदर एक लोको पायलट, एक टीबीएम ऑपरेटर और उनके हेल्पर की मौत हुई है। साथ ही कई अन्य लोग फंसे हो सकते हैं। जिस समय यह काम चल रहा था। उस समय कोई अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। वहीं घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी। पटना मेट्रो के सुरक्षाकर्मी भी लगाए गए। अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का काम चल रहा है। इस टनल का निर्माण पटना यूनिवर्सिटी से राजेंद्र नगर इलाके तक होना है। लिहाजा काफी तेजी से काम जारी है। इस बीच लोको मशीन में किसी प्रकार के गड़बड़ी आ जाने से या फिर ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ उमड़ गई। मेट्रो हादसे पर सुपरवाइजर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर रात में काम करने वाले इंजीनियर मौजूद नहीं थी, जिसके वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद साइट पर मौजूद अन्य लोगों ने काफी हंगाम मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दुर्घटना की खबर सुनते ही मौके पर बिहार पुलिस की टीम पहुंच गई। इधर, घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि हमें हादसे की सुचना हासिल हुई है। उसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचें ताजा जानकारी यही है कि मेट्रो निर्माण में लगा टनल मशीन में कुछ गड़बड़ी आई युअ इसका ब्रेक फेल हो गया। जिसमें मजदूर फंस गए। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में लाया गया है।