बेतिया में ट्रेन से कटकर तीन की मौत, मरने वालों में दो लड़कियां व एक विवाहिता, अब तक नहीं हुई पहचान

बेतिया । बेतिया में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

घटना महनाकुली ढाला के पास हुई। मृतकों में दो लड़कियां व एक विवाहिता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लड़कियों व एक विवाहिता की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई।

You may have missed