पटना सिटी में पुलिस का एक्शन, अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार,तीन पिस्टल समेत हथियार बरामद
पटना।पटना सिटी अनुमंडल के मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते हुए पटना सिटी की मालसलामी थाना ने कार्रवाई करते हुए हाल ही में जेल से छूटकर आए कुख्यात अपराधी चंदन और कुंदन तथा उनके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की।इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी- 2 गौरव कुमार ने बताया कि मालसलामी थाना को सूचना मिली थी की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए छोटी नाला पर कुछ अपराधी जुटे हुए हैं।जिसमें 15 दिन पहले जेल से छूटकर आए कुख्यात चंदन और कुंदन कुमार भी शामिल है।इन दोनों के खिलाफ अनुमंडल के कई थानों में हत्या,लूट,डकैती के मामले दर्ज हैं।सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया तथा छापेमारी की। जिसमें मुन्ना कुमार,राजा कुमार और अनिकेत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।दोनों अपराधी चंदन तथा कुंदन मौके से फरार होने में कामयाब रहे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्टल तथा 12 जिंदा कारतूस समेत दो मोबाइल बरामद हुआ है।