मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा; बूढ़ी गंडक में तीन बच्चे डूबे, दो का शव बरामद
- दो का शव बरामद जबकि एक की तलाश जारी
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को बूढ़ी गंडक नदी में 3 बच्चे डूब गए हैं। इनमें दो का शव बरामद किया गया है। जबकि एक बच्चे की तलाश जारी है। घटना जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी स्तिथ बहादुरपुर की है। जहां नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों डूबने लगे। जबतक लोग पहुंचते तबतक तीनों डूब गए। दो बच्चों के शव को एसडीआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाल लिया है। जबकि तीसरे की खोजबीन जारी है। मृतकों की पहचान राहुल कुमार व शिवम कुमार के रुप में हुई है। वहीं लापता बच्चा कांटी के किशुनपुर निवासी बादल कुमार है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है।