February 8, 2025

रेमडेसिविर की कालाबाजारी में ईओयू की कार्रवाई : तीन और गिरफ्तार, निजी अस्पताल से जुड़े हैं इसके तार

पटना । रेमडेसिविर की कालाबाजारी में ईओयू ने शनिवार को कंकड़बाग इलाके से तीन और धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए कालाबाजारियों के पास से रेमडेसिविर के तीन इंजेक्शन बरामद हुए हैं। साथ ही कई एटीएम, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फोन भी मिले हैं। इनकी निशानेदही पर कंकड़बाग इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि कालाबाजारी के तार वहीं से जुड़े हैं। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

ईओयू के एडीजी एनएच खान ने बताया कि रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। कालाबाजारी के आरोप में अमित कुमार (चांदमारी रोड न.-8),  मैनकाइंड फार्मा कंपनी का एमआर नितिश कुमार (अशोक नगर रोड न.1 सी) और एक समाचार पोर्टल में एचआर के तौर पर काम करनेवाला भाष्कर पाठक ( चांदमारी रोड न.-8) की गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद की गई। पूछताछ में तीनों ने ईओयू को बताया कि ये 40 हजार रुपये में एक इंजेक्शन बेचते थे। इनके पास से न्यूज पोर्टल का स्टिकर लगा दो मोटरसाइकिल, कई एटीएम, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल मिले हैं।

ईओयू के अफसरों ने बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। दो संदिग्ध के नाम सामने आए हैं जिसमें एक निजी अस्पताल का निदेशक भी शामिल है। उसी के कंकड़बाग स्थित अस्पताल में छानबीन की जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर के साथ ईओयू की टीम भी वहां मौजूद है। उक्त अस्पताल को कितने रेमडेसिविर दिए गए और जो इंजेक्शन धंधेबाजों के पास से मिले हैं वह उसी अस्पताल को आवंटित किया गया है या नहीं, इसकी तहकीकात हो रही है। जल्द ही इस खेल में कई हाईप्रोफाइल नाम जुड़ सकते हैं। तीनों को कंकड़बाग पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

 

You may have missed