सीतामढ़ी : हीरो एजेंसी के मैनेजर से लूट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नगदी व हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
सीतामढ़ी (एहसान दानिश)। जिले में 16 मई को ऑटोमोबाइल हीरो एजेंसी मेजरगंज के मैनेजर ललन कुमार सिंह से हथियार के बल पर बाइक सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने पुनौरा थाने के आरओएस स्कूल के पास से 17 लाख रुपया लूट लिए थे। जिस संबंध में पुनौरा थाना में एफआईआर कर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।
बता दें कि इस बीच लूट की साजिश रचते खैरवा रोड आमगाछी से दो अपराधियों को लोडेड देशी कट्टा व पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में पुनौरा थाने में एफआईआर किया गया है।साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल का सीडीआर व तकनीकी साक्ष्य वीडियो फुटेज एवं पूर्व अपराध वृत्त एवं कन्फेशन के आधार पर लूटी गई राशि में से ₹4,82,000 लाख रुपये भी बरामद हुए। इस मामले का मुख्य आरोपी मास्टर माइंड गौतम चौधरी है।
गौरतलब हो कि उक्त मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें अमित कुमार पिता राजकिशोर प्रसाद वार्ड नंबर 7, ब्रह्म स्थान, सीतामढ़ी वही दूसरा अपराधी उमेश चौधरी पिता स्वर्गीय रामसेवक चौधरी कचोर, कन्हौली सीतामढ़ी वहीं तीसरा अपराधी मोनू सिंह उर्फ नीरज कुमार पिता स्वर्गीय रामबाबू सिंह महावीर स्थान सोनापट्टी , सीतामढ़ी की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, तीन गोली,दो देसी कट्टा,दो गोली व लूट की 4,82,000 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं।
पूरे मामले की जानकारी सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में डीएसपी मुख्यालय पी एन साहू , प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हुलास कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सीतामढ़ी विकास कुमार राय, थाना अध्यक्ष डुमरा जनमेजय कुमार, थानाध्यक्ष पुनौरा शंभू नाथ सिंह, तकनीकी शाखा प्रभारी उपेंद्र महतो , सिपाही रामबाबू कुमार एवं सिपाही ओम प्रकाश कुमार ने सफलता हासिल की।