December 12, 2024

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, होगी पूछताछ

पटना। सीबीआई की टीम ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई की टीम ने इस मामले में पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। तीनों के सॉल्वर्स गैंग से जुड़े होने का शक सीबीआई को है। तीनों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। सीबीआई की गिरफ्त में आए तीनों डॉक्टर 2021 बैच के हैं। रेड के बाद सीबीआई ने तीनों के कमरों को सील कर दिया है और उनके मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं। तीनों डॉक्टरों से पूछताछ के लिए सीबीआई उन्हें अपने साथ ले गई है। पटना एम्स के इन तीनों डॉक्टरों के सॉल्वर्स गिरोह से जुड़े होने का शक है। पेपर लीक मामले के पूरे नेटवर्क को सीबीआई की टीमें खंगालने में लगी हैं। सीबीआई की इस कार्रवाई से पटना एम्स प्रबंधन के साथ साथ वहां तैनात दूसरे डॉक्टरों के बीच हड़कंप मच गया है।इससे पहले बुधवार को सीबीआई की टीम ने झारखंड के हजारीबाग से इंजीनियर समेत दो लोगों को अरेस्ट किया था। गिरफ्तार इंजीनियर पंकज ने ही एनटीए के ट्रंक से नीट के प्रश्नपत्रों को अपने सहयोगी राजू की मदद से चुराया था और उसे इस गैंग से जुड़े लोगों तक पहुंचाया था। नीट परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगने लगे थे। देशभर में प्रदर्शन और विरोध के बाद केंद्र सरकार ने नीट परीक्षा की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा है। परीक्षा को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं और शीर्ष अदालत मामले की सुनवाई कर रहा है। इस मामले में अबतक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है हालांकि पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अब भी गिरफ्त से बाहर है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed