दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, नौ जुलाई तक रिमांड पर
पटना । दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के मामले में एनआईए ने शुक्रवार को तीन संदिग्धों को कोर्ट में पेश किया। उन्हें रिमांड पर पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया था। जांच एजेंसी को तीनों की नौ जुलाई तक रिमांड मिल गई है।
तीनों आरोपी इमरान, कफील व नासिर हैं। हालांकि तबीयत बिगड़ने से चौथा आरोपी सलीम बेऊर जेल में बंद है। जेल प्रशासन सलीम को भी विशेष कोर्ट में पेश कर सकती है। ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि एनआईए की टीम दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के तीन आरोपियों को लेकर गुरुवार को पटना पहुंची। दिल्ली से हवाई जहाज से पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आरोपियों को सीधे एटीएस के दफ्तर ले जाया गया। पूछताछ के बाद एनआईए की टीम तीनों आरोपियों को लेकर गुरुवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंची।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन्हें हवाई अड्डे से एटीएस दफ्तर ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा में कमांडों की टीम तैनात थी।
नासिर और इमरान को तेलंगाना के सिकंदराबाद से जबकि कफिल और हाजी सलीम को उत्तर प्रदेश के कैराना से गिरफ्तार किया गया है। हाजी की तबीयत खराब होने के चलते उसे रिमांड पर नहीं लिया गया।