February 4, 2025

मुजफ्फरपुर में BJP नेता को धमकी भरा कॉल, घर सहित बम से उड़ाने की मिली धमकी

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले चर्चित BJP नेता देवांशु किशोर को अज्ञात अपराधियों ने फोन पर इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से धमकी दी है। वही इस धमकी के बाद BJP नेता ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए काजी मोहम्मदपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है। बता दे की BJP नेता देवांशु किशोर ने कहा कि 2 बार कॉल आया और यह कहा गया कि तुम हिंदूवादी नेता बनते हो। घर सहित तुम को बम से उड़ा देंगे। वही बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही आनन-फानन में थाना पर पहुंचे और अपने करीबियों को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद सभी ने मिलकर थाना पर लिखित शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया की BJP नेता को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वही इस बात की चर्चा अब जोर पकड़ने लगी है। वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष दिगंबर कुमार ने कहा कि देवांशु किशोर नाम के व्यक्ति द्वारा एक लिखित शिकायत की गई है। जिसमें उनके नंबर पर किसी अज्ञात के द्वारा प्राइवेट नंबर लिखा हुआ इंटरनेट कॉल से दो बार कॉल किया गया। उसने बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

You may have missed