मोतिहारी : एटीएम में कैश डालने आए कर्मी से विवाद होने गार्ड ने की हत्या, एजेंसी की बंदूक से मारी गोली
मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में एटीएम में कैश डालने आए कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। एटीएम के गार्ड ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गार्ड को धर दबोचा। फिलहाल आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है। घटना मोतिहारी के राजाबाजार स्थित IDBI बैंक के एटीएम की है जहां कैश डालने के लिए एजेंसी का कर्मचारी एटीएम में पहुंचा था इसी दौरान किसी बात को लेकर एटीएम के गार्ड से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गयी कि गार्ड ने बंदूक से एजेंसी के कर्मी को गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर लोग एटीएम के आस-पास इक्ट्ठा हो गये। जिसके बाद आनन-फानन में लोग घायल कर्मी को लेकर सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गये लेकिन अस्पताल पहुंचते ही घायल कर्मी ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी रमेश कुमार दास के रूप में हुई है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इस घटना से इलाके में भी हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।