PATNA : राजधानी में इस बार सरस्वती पूजा में नहीं बजेगा डीजे, जुलूस पर भी होगा बैन
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/01/21-15.jpg)
पटना। बिहार में कोरोना पांबदी की वजह से इस बार सरस्वती पूजा का आयोजन बड़े पैमाने पर नहीं होगा। डीजे नहीं बजेगे और ना ही जुलूस निकलेगा और लोग घर पर ही पूजा करेंगे। बिहार में 6 फरवरी तक पाबंदी बढ़ा दी गई है। डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं और आम लोगों के लिए बंद रहेंगे किसी भी प्रकार का आयोजन प्रशासन से अनुमति लेने के बाद होगी। डीजे और जुलूस पर भी रोक लगा दिया गया है। ऐसे में पटना सदर एसडीओ नवीन कुमार का कहना है कि फिलहाल गाइडलाइन के हिसाब से सामूहिक और सार्वजनिक जगहों पर पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मामले में इस मामले में आगे दिशा निर्देश आने के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकता।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
अभी से पटना राजधानी में वसंत पंचमी की तैयारी देखने को मिल रही है। ऐसे में शहर के कई इलाकों में मां सरस्वती की मूर्ति का निर्माण तेजी से हो रहा है। हालांकि पाबंदियों के कारण बड़ी प्रतिमा की जगह 4 फीट से छोटी मूर्तियां ज्यादा तैयार की जा रही है। मूर्तिकार का कहना है कि घरों में श्रद्धालु छोटी मूर्तियों को बैठा सकते हैं। वही मूर्तिकार कहते हैं कि इस बार बाजार में 500 से लेकर 5000 के बीच सामान्य तौर पर मूर्तियां मिल जाएगी।