राजधानी पटना के चिड़ियाघर में फिर से होगी यह ख़ास सुविधा, जानिए क्या हैं पूरा मामला

पटना। पटना के चिड़ियाघर में बंद पड़े मेट्रो ट्रेन को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। एक बार फिर से पर्यटक इस ट्रेन पर बैठ कर पटना के चिड़ियाघर के नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने रेलवे के साथ उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। रेलवे की तरफ से अब तक बने ट्रैक का दो बार निरीक्षण भी किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार, साल 2015 से ही ट्रक में खराबी होने की वजह से पटना चिड़ियाघर मेट्रो ट्रेन की सुविधा बंद कर दी गई है। अब पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से रेलवे के मैसूर वर्कशॉप को मेट्रो ट्रेन में उसके ट्रक बनाने के लिए पत्र लिखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि नए साल के अवसर पर दर्शकों को यह सौगात मिल सकती है।

बताया जा रहा हैं कि अब नए सिरे से ट्रैक और ट्रेन को बनाया जाएगा। इसके लिए रेलवे के सेंट्रल वर्कशॉप मैसूर से जल्द ही टीम आकर ग्राउंड वर्ड ट्रैक का निरीक्षण करेगी। वही पहले पटना डीजल इंजन से मेट्रो ट्रेन संचालित होती थी लेकिन अब इसे बैटरी के माध्यम से चलाया जाएगा। इसके अलावा बोगियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। पहले मेट्रो ट्रेन में चार बोगी हुआ करती थी अब पांच किया जा सकता है। जिसके बाद इस ट्रेन में 80 व्यस्क और 100 बच्चे बैठ सकेंगे।