January 15, 2025

बीएड नामांकन के लिए 29 को जारी होगी तीसरी लिस्ट, विश्वविद्यालयों मे 10 हज़ार से अधिक सीटें खाली

पटना। बिहार राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड-2024) के अनुसार नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। बिहार के 13 विश्वविद्यालयों में बीएड के लिए कुल 343 कॉलेज हैं। जिसमें 37,400 सीटें हैं। सीईटी-बीएड-2024 में नामांकन के लिए अभी तक फर्स्ट और सेकंड लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके बाद भी बीएड की दस हजार सीटें अब भी खाली है। बिहार के 13 विश्वविद्यालयों में बीएड में सेकंड राउंड के नामांकन के बाद 27 हजार सीट भर चुके हैं। 29 अगस्त को थर्ड मेरिट लिस्ट जारी होगी। उसके बाद भी अगर सीटें खाली रहीं तो स्पॉट राउंड भी करवाया जाएगा। पिछले साल की बात करें तो दो राउंड की लिस्ट के बाद स्पॉट राउंड नामांकन किया गया था। सीईटी बीएड के लिए 2,08,818 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। थर्ड मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को नामांकन के लिए 8 दिनों का समय दिया जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया 31 अगस्त से 7 सितंबर के बीच होगा। सीईटी-बीएड के नोडल ऑफिसर अशोक कुमार मेहता ने बताया कि पहले राउंड में 1800 हजार नामांकन हुए थे। फिर सेकंड लिस्ट में 18521 में 18348 सीटों पर अभ्यर्थी चुने गए थे। बुधवार को वैलिडेशन के बाद लगभग दस हजार सीटें खाली रहने की उम्मीद है। इसलिए थर्ड राउंड की भी लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद भी अगर सीटें खाली रही तो स्पाट राउंड का आयोजन किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed