दानापुर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, ताला तोड़ एक लाख नकद समेत लाखों के आभूषण ले उड़ें चोर
पटना। राजधानी पटना में इन दिनों चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिल रही है। आए दिन रात के अंधेरे में अपराधी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। राजधानी पटना में बेखौफ चोर ठंड का फायदा उठाकर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दानापुर का है, जहां बीते रात बेखौफ चोरों ने पांचचुक अखाडा निवासी किन्तु देवी के बंद घर का ताला तोड़कर एक लाख नगद समेत 10 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। चोरों ने आराम से पूरे घर को खंगाल कर घटना को अंजाम दिया। वही इस संबंध में मकान मालकिन किन्तु देवी ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वही दर्ज शिकायत में किन्तु देवी ने बताया कि पिछले 20 जनवरी को घर में ताला बंद कर पूरा परिवार दिल्ली गया था। घर के देखभाल के लिए ड्राइवर धर्मेंद्र को चाबी देकर गये थे। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को चालक धर्मेंद्र ने फोन किया कि घर का ताला टूटा हुआ है और चोरी हो गई है। वही सूचना पर जब रविवार को घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ है। पीड़िता ने बताया कि “दो पुत्री की शादी के लिए रखा जेवरात भी चोरों ने चोरी कर लिया है। चोरों ने आलमीरा का लॉक तोड़कर एक लाख नगद रुपये व 10 लाख के कीमती जेवरात पर हाथ साफ किया है। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है। जिसके बाद पुलिस पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई है। वही इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आसपास में लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।