November 15, 2024

PATNA : सब्जीबाग में घर की छत पर लगे मोबाइल टावर को ले भागे चोर, CCTV फुटेज से जांच में जुटी पुलिस

पटना। बिहार की राजधानी पटना में चोरों द्वारा एक घर पर लगे पूरी की पूरी टवार की चोरी कर ली गई है। दरअसल, राजधानी पटना में मोबाइल टावर चोरी का एक हैरान कर देनेवाली घटना निकल कर सामने आई है। यह घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जी बाग का बताया जा रहा है। जहां एक घर की छत पर लगे मोबाइल टॉवर की चोरी कर ली गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, यह मोबाइल टॉवर 2006 में लगाया गया था और एयरसेल कंपनी का था। लेकिन बाद में इसे जीटीएल कंपनी ने खरीद लिया था। जिसके बाद अब जिस मकान पर यह टॉवर लगा था वहां कुछ लोग पहुंचे और खुद को जीटीएल कंपनी का कर्मी बताकर 4 घंटे तक मोबाइल टॉवर खोल कर निकल गए। इसके बाद जब कंपनी के मैनेजर को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो वह भी आश्चार्यचकित रहे गए। इसके बाद उनके द्वारा इसको लेकर पीरबहोर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, जीटीएल कंपनी के अधिकारियों ने 31 अगस्त 2022 को इस मोबाइल टॉवर का निरीक्षण किया था।

इस मोबाइल टॉवर की कुल कीमत 8 लाख 32 हजार रुपये बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में कंपनी के मैनेजर मोहम्मद शाहनवाज अनवर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। इधर, इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि,फिलहाल आसपास के मकानों में लगे हुए हैं सीसीटीवी फुटेज से चोरों के बारे में जानकारी ली जा रही है, लेकिन, उसके लिए परेशानी का सबब यह है कि, चोरों द्वारा 4 महीने पहले मोबाइल टॉवर खोल कर ले जाया गया था और 4 महीने पहले का सीसीटीवी फुटेज मिलना इतना आसान नहीं है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed