December 16, 2024

पटना में अधिकारी के घर में घुसे चोर, चार लाख रुपये समेत गहने लेकर हुए फरार

पटना। राजधानी के पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के वीवीआईपी कालोनी अलीनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाले आमिर खान के घर में रविवार देर रात को चोरी की घटना हुई है। चोरों ने घर में घुसकर करीब चार लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने, पीतल-चांदी के बर्तन, कीमती कपड़े और टीवी चोरी कर लिए। आमिर खान धनबाद में एक टेलीकॉम कंपनी में अधिकारी हैं। सितंबर से उनका घर बंद था। रविवार देर रात को जब वह धनबाद से लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और सभी कमरों के ताले भी टूटे हुए हैं। चोरों ने घर के सभी कमरों को खंगाल डाला था। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि चोरों ने काफी सोच-समझकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने घर के अंदर घुसने के लिए काफी मशक्कत की है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर पुलिस को सूचित करें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed