बिहटा : आभूषण दुकान का शटर काट चोरों ने 10 लाख गहने उड़ाए, लॉकर झाड़ी से बरामद
बिहटा। गुरुवार की रात बिहटा के नेउरा ओपी के नेउरा बाजार स्थित संतोषी ज्वेलर्स दुकान का शटर काटकर चोरों ने करीब दस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर दानापुर एएसपी सहित नेउरा एवं बिहटा थाना की पुलिस डाग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर छानबीन करने पहुंची। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर दुकान का खाली लॉकर पुलिस ने बरामद किया है। दुकान के मालिक ने नेउरा थाने में दस लाख रुपये की चोरी की बात कहते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं घटना से स्थानीय कारोबारियों में आक्रोश व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा के नेउरा बाजार में सोनू कुमार की संतोषी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। गुरुवार की रात दुकान बंदकर सोनू कुमार घर चले गए। शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की शटर टूटा हुआ है। दुकान में रखे लॉकर सहित अन्य सामान भी गायब हैं। चोर कीमती गहनों से भरा लॉकर अपने साथ ले गए हैं। पीड़ित ने तुरंत वारदात की सूचना नेउरा थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वाड टीम की मदद से दुकान के लॉकर को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर झाड़ी से बरामद किया। हालांकि उसमें रखे कीमती गहने गायब थे। दुकान मालिक सोनू कुमार ने बताया कि लॉकर में तकरीबन 10 लाख के कीमती गहने रखे हुए थे।
इधर, नेउरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नेउरा बाजार स्थित एक आभूषण दुकान से बीती रात शटर काटकर चोरी की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दुकान के लॉकर को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।