PATNA : दानापुर में बाइक चोर को लोगों जमकर की धुनाई, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
पटना। राजधानी पटना में बाइक चोर पकड़ा गया है। बताया जा रहा है दानापुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी। जिसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने उसे नजदीकी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है और बाइक चोरी मामले की छानबीन शुरू कर दी। मामला दानापुर के बीएमपी के पास का है। दरअसल, पटना से सटे दानापुर में बाइक चोर को पकड़कर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा है। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते बुधवार को बीएमपी के पास से चंदन कुमार की बाइक चोरी हो गई थी। जिसके बाद चंदन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त की और रूपसपुर के हरदासपुर से चोरी की गई बाइक के साथ पकड़कर पिटाई कर दी और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान एम्स पटना का निवासी मिथिलेश कुमार के रुप में हुई है।