PATNA : मीठापुर बस स्टैंड के पास चोर ने लड़की का झपटा पर्स, लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और जमकर की धुनाई

पटना। राजधानी पटना के भीड़भाड़ वाले मीठापुर बस स्टैंड के पास सोमवार की सुबह बस पकड़ने जा रही एक लड़की से चोर पर्स छीनकर भागने लगे। चोर को भागता देख लड़की ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। फिर क्या था, शोर सुनकर लोगों ने चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद चोर की जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने लात-घूंसे और चप्पल से धो डाला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैग छीन कर भाग रहा अपराधी लड़की का पीछा काफी देर से कर रहा था। जैसे ही लड़की मीठापुर बस स्टैंड के गेट नंबर 1 पर पहुंची, पहले से रेकी कर रहा युवक झपट्टा मारकर लड़की के हाथ से बैग छीनकर भागने लगा। लड़की ने चोर-चोर का शोर मचाया तो लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना की जानकारी जक्कनपुर थाने को दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों ने चोर को पीटना नहीं छोड़ा। अपनी जान बचाने के लिए चोर रोता-गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन लोगों ने उसकी एक न सुनी। पुलिस के सामने ही भीड़ में शामिल लोग उसकी पिटाई करते रहे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे भीड़ से बचाकर अपने गिरफ्त में लिया और गाड़ी में बिठा कर थाना ले आई। पीड़िता के अनुसार, पर्स में 50 हजार रुपए के अलावा एटीएम कार्ड और मोबाइल भी था।
