November 23, 2024

बिहार में नही होगा बिजली संकट, सीएम नीतीश ने कहा महंगे दाम बिजली की खरीद करेगी सरकार

पटना। इस समय देश में कोयले की भारी कमी से होने के कारण देशभर में बिजली संकट का मुद्दा काफी चर्चा में बना हुआ है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राज्य सरकार दूसरे जगहों से ज्यादा दामों में बिजली खरीद रही है। जिसके बाद बिहार के लोगों को बिजली समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों बिजली उत्पादन में कमी आने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

बता दे की आज राजधानी पटना के जनता दरबार कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश ने मीडियाकर्मियों से बात की और कहा कि ‘ये सच है कि बिहार में जितनी बजली की आवश्यकता है उतनी आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिस कारण यह समस्या हुई है। जहां ज्यादा दामों में बिजली बेची जा रही है। वहां से महँगी बिजली बिजली खरीदी जा रही है। उन्होंने ने कहा की विभाग लगा हुआ है और जल्द ही परेशानी खत्म की जाएगी। जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने पिछले 5 दिन में 570 लाख यूनिट बिजली खरीदी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed