December 22, 2024

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री 365 दिन बिहार आएंगे तो भी इस बार उनकी हार तय हैं : तेजस्वी यादव

  • तेजस्वी यादव का गृहमंत्री पर हमला, लालू को सनातन विरोधी कहने पर पीएम को दिया जवाब

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार अब तेज हो गया है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता अब चुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं। बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार 16 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह 10 अप्रैल को औरंगाबाद पहुंचेंगे। वहीं भाजपा के बड़े नेताओं के बिहार आगमन मंगलवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने जोरदार हमला किया। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं और प्रधानमंत्री को केवल चुनाव के समय ही बिहार आपकी याद आती हैं। अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि चुनाव में तो सभी लोग आते ही रहते हैं, आने दीजिए इसमें कौन सी बड़ी बात है। जो हालात हैं प्रधानमंत्री अगर साल के 365 दिन भी आएंगे तो इन लोगों की हार तय है। प्रधानमंत्री और बीजेपी के लोग सबसे अधिक अगर किसी चीज से डरे हुए हैं तो बिहार से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग तो यहां अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। ये लोग तो इतना डर गए हैं कि अपनी जांच एजेंसियों को भी यहीं रखे हुए हैं। ये सब हमलोगों को पता है। प्रधानमंत्री हों या गृहमंत्री हों आएं लेकिन उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दे की बात करें, किसानों की बात करें, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग करें, बिहार के स्पेशल पैकेज के बारे में बात करें, नौकरी के बारे में बात करें, पलायन कैसे रोकेंगे इसकी बात करें। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के समय ये लोग तो आते हैं और वादा करके चले जाते हं। पिछले चुनाव में कितना कारखाना लगाने का वादा किए थे लेकिन 10 साल में एक भी कारखाना खुला? कोई निवेश भी नहीं आया लेकिन गुजरात को देख लीजिए तो सब चीज गुजरात धकेल दिया जाता है और बिहार प्रचंड बहुमत देता है फिर भी बिहार को कुछ हासिल नहीं होता है।
ये तो अब बोल रहे हैं, हम तो बुतरू थे तब से जय छठी मईया बोलते हैं
बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान बयानबाजियों का दौर लगातार जारी है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर बयानों के बाण बरसा रहे हैं। नवादा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी को सनातन विरोधी बताया था। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय छठी मईया बोलकर किया था। पीएम मोदी द्वारा लालू परिवार को सनातन विरोधी बताने पर तेजस्वी ने पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा कि हमको किसी को कुछ बताने की जरुरत नहीं है और ना ही बीजेपी के लोगों को सफाई देने की ही आवश्यकता है। हमलोग सभी धर्म के लोगों का सम्मान करते हैं। पूजा-पाठ की तो बात छोड़िए हमारे घर में ही मंदिर है, सभी लोगों ने देखा है। तेजस्वी ने कहा कि हमारे परिवार के लोग अक्सर पूजा-पाठ करते रहते हैं, मेरे परिवार के एक भी ऐसे सदस्य को बता दीजिए जो पूजा-पाठ नहीं करता हो। मेरी मां लंबे समय से छठ पूजा करती रही हैं। अब न ये लोग जय छठी मईया कह रहे हैं, हमलोग तो बुतरू (बच्चा) थे तब से जय छठी मईया कह रहे हैं। ये लोग न तो बेरोजगारी पर बात करते हैं और ना महंगाई पर कुछ बोलते हैं। बीते 7 अप्रैल को नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन के लोगों को सनातन विरोधी बताया था। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला किया था। पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन लोगों की प्रभु राम से दुश्मनी है, इसलिए प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए। रामनवमी आ रही है, पाप करने वालों को भूलना मत।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed