September 8, 2024

बिहार में जब भी चुनाव होग BJP का ही होंगा सरकार : हरिभूषण ठाकुर ने तेजस्वी को दी सलाह, कहा- अभी मौका हैं CM बन जाओ

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा गुरुवार से शुरू हो गई है। वही इस दौरान बगहा में CM ने बड़ा ऐलान करते हुए देश की यात्रा पर निकलने की बात कही। वही CM ने देश यात्रा पर जाने की बात क्या कही, बिहार की सियासत में गर्माहट आने लगी। वही नीतीश कुमार के यह कहने पर कि वे एक बार फिर से विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए निकलेंगे। इसपर BJP हमलावर है। इसी कड़ी में BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने CM नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव को CM बनने की सलाह दे डाली। बता दे की CM नीतीश के देश यात्रा पर जाने की बात पर हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मैं तो कहता हूं कि अभी ही वो तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें। वो देश यात्रा पर जाने के लायक ही नहीं रहेंगे तो क्या यात्रा करेंगे। वो उम्र काट रहे हैं। BJP विधायक ने तेजस्वी को कहा कि मौका है मुख्यमंत्री बन जाएं नहीं तो कोई वैकेंसी नहीं है। जब भी बिहार में चुनाव होगा BJP का मुख्यमंत्री बनेगा। BJP के कार्यों का पूरी जनता समर्थन करती है। सभी को पता है कि BJP की नीतियों से बिहार की जनता का भला हुआ है। CM नीतीश को भी ये नीति अपनानी होगी।

वही आगे हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वो कहते क्या थे कि हम मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे। लेकिन भाजपा के लोगों ने मुझे CM बनने को कहा। अब तो हमलोग उनके साथ नहीं है अब तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें। इसके साथ ही मैं तो तेजस्वी से भी कहना चाहता हूं कि अभी मौका हैं CM बन जाओ, नहीं तो आगे कोई वैकेंसी नहीं हैं। जब भी चुनाव होगा BJP का मुख्यमंत्री बनेगा। इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी को लेकर कहा कि बीजेपी का नीतियों का समर्थन पूरा भारत कर रहा है। तेजस्वी को भी आज न कल भाजपा के नीतियों का समर्थन करना होगा। बता दें कि BJP के फायरब्रांड नेता और बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा दावा किया है। बता दे की बचौल ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष रहते हुए तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। वही उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के नेतृत्व में जाकर PM से मुलाकात की थी। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि तेजस्वी ने अपने ऊपर चल रहे तमाम जांच से बचने के लिए पीएम मोदी से मुलाकात की थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed