September 8, 2024

पीएमसीएच में नवजात की चोरी हडकंप; वारदात सीसीटीवी में कैद, परिजनों में आक्रोश

पटना। बिहार के पटना में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। जिले के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच से एक नवजात की चोरी हुई है। 12 दिन पहले हुए बच्चे की चोरी से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हैं। उधर, पीएमसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चे के चोरी होने के वीडियो ने सभी को सकते में डाल दिया है। मामला पटना के पीएमसीएच के प्रसूति विभाग का है, जहां इलाजरत महिला के बच्चे को चोरों ने गायब कर दिया है। वहीं, सीसीटीवी में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरीके से महिला मुंह पर मास्क लगाई हुई है और बच्चे को उठाकर फोन पर बात करते हुए चुपके से लेकर फरार हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरीके से महिला नवजात बच्चे को प्रस्तुति विभाग से चोरी कर फरार हो गई। पीएमसीएच से 12 दिन पहले नवजात शिशु का जन्म हुआ था। महिला अभी भी प्रसूति विभाग के आईसीयू में इलाजरत है। उसकी जगह पर नवजात बच्चे की नानी उसकी देखरेख कर रही थी। लेकिन अचानक मंगलवार की सुबह एक महिला द्वारा बच्चे को चुरा लिया गया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही पटना पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है। इलाजरत महिला वैशाली के महुआ की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, पीएमसीएच में बच्चा चोरी का यह कोई नया मामला नहीं है। कई बार ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी है। पुलिस ने लगभग 4 वर्ष पहले पीएमसीएच से बच्चा चोरी मामले में नोएडा से दंपति को गिरफ्तार किया था। वहीं, बच्चा चोरी करने वाली महिला को भी फिर थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। वहीं, कुछ दिन पहले ही पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से भी हरिद्वार के चित्रकूट के रहने वाले पति-पत्नी से 3 महीने के बच्चे को चुरा लिया गया था। पति पत्नी यहां रहकर जड़ी बूटी बेचने का काम करते है। पुलिस उसकी भी जांच में जुटी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed