पटना में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर 10 लाख से अधिक के गहने उड़ाये
पटना। राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के इंद्रलोक नगर में चोरों के गिरोह ने बंद घर में ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया है। घर के गोदरेज का ताला तोड़कर 10 लाख से अधिक के जेवरात ले उड़े। घटना की सूचना मिलने के बाद बाईपास थाने की पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बाईपास थाना प्रभारी ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इंद्रलोक नगर में एक महिला अनुराधा कुमारी मंगलवार की दोपहर घर का ताला बंद कर बाजार मार्केटिंग के लिए गई थी। घर के बच्चे स्कूल चले गए थे। वे देर शाम घर लौटी तो देखी कि उनके घर के आगे के गेट का ताला टूटा है। अंदर प्रवेश की तो देखी कि गोदरेज-आलमारी टूटी पड़ी है। सभी सामान कमरे में बेड पर बिखरा हुआ है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बाईपास थाने को दी। सूचना मिलने के बाद बाईपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के आसपास सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा देखा है। इसमें एक बाइक पर दो युवक नकाबपोश स्थिति में भागते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने लोगों से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध को पहचाने या पकड़वाने में मदद की गुहार लगाई है।