दानापुर में डॉक्टर के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, कैश गहने समेत कीमती सामान उडाए
पटना। दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में चित्रकूट नगर रोड संख्या नौ-ए के निवासी आईजीआईएमएस के डॉ प्रशांत सिन्हा ने दानापुर थाना में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने अपने लिखित आवेदन में जानकारी दी है। पीड़ित डॉक्टर ने बताया है कि 16 मई को वह अपने पूरे परिवार के साथ जम्मू कश्मीर घूमने के लिए गए हुए थे। इसके बाद वह ट्रेन से दिल्ली से दानापुर पहुंचे। वहां से जब घर आए और मुख्य दरवाजा खोल अंदर गए, तो देखा कि सभी चार कमरों के दरवाजे के ताले टूटे हुए है। उन्होंने कमरे के अंदर देखा तो पाया की सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। अलमारी का भी लाक टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने सभी कमरे समेत अलमारी को खंगाल दिया है। साथ ही इसमें रखे 60 हजार रुपए नगद और गहनों समेत अन्य कीमती सामान चोरी करके अपने साथ ले गए है। पीड़ित ने आगे बताया कि चोर बालकनी में लगे ग्रिल का ताला तोड़ घर के अंदर आए है। इसके बाद सभी कमरों और स्टोर रूम का उन्होंने ताला तोड़कर चोरी की है। बताया जाता है कि पूरे इलाके में नशा करने वालों का अड्डा बना हुआ है। इसे लेकर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, सूचना पाकर दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में दानापुर थाना इंचार्ज प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है।