पालीगंज : दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर हजारों रूपए की चोरी, चोरों की हरकत CCTV में कैद
पालीगंज। गुरूवार की रात पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के चंडोस रोड में निरखपुर गांव के शिवपुर टोला स्थित एके इंटरप्राइजेज नामक दुकान का वेंटिलेटर तोड़ अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की चोरी कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात लगभग 10 बजे चंडोस रोड निरखपुर टोला के शिवपुर गांव में एके इंटरप्राइजेज नामक दुकान की 20 फीट ऊंचाई पर स्थित वेंटिलेटर तोड़कर हजारों रुपये नगद सहित 112 लीटर सरसों तेल चुराकर अज्ञात चोर भाग निकला। दुकान के मालिक अमलेश कुमार ने पालीगंज थाना में सीसी टीवी में कैद हुए अज्ञात चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दुकान मालिक अमलेश कुमार ने बताया कि गुरूवार की देर शाम दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया था। तभी निर्माणाधीन दुकान से करीब 20 फीट उंचे वेंटिलेटर तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर गया। वहीं एक चोर दुकान में चोरी करने में लगा। इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गयी। इस दौरान चोर कई बार मोबाईल फोन से दूसरे से बात करते दिख रहा है। जब सुबह दुकानदार अमलेश कुमार दुकान पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई और थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।